गम
किसे नहीं है
दुःख
कहाँ नहीं है
कौन है सुखी
कह नहीं सकता
सम्पन्नता आखिर कहाँ है
कह नहीं सकता
समझ सकता हु
पर
दुखी सब हैं
कोई दुःख को दूर करने के लिए
सुख के सुखत्व से परसान होकर कोई
दुखी है
सब जन
सब जगह
सब तरीके से
इस धरती पर रहने के लिए
पाने के लिए
कमाने के लिए
एक दुनिया बसाने के लिए
सुख की
चाहत की
महेफिल एक सजाने के लिए
दुखी हैं सब
क्योंकि
"दुःख सबको माजता है "
कहा कहा था किसी ने
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें