लोग कितने आलसी हो गए हैं
एक घर के निर्माण में
एक महीने के दिन भी
हो जाते हैं कम
कितनी कर्मठता है मुझमें
की एक घर मैं रोज ही
बनता हूँ , रहता हूँ , और
बिगाड़ता हूँ
छोड़ देता हूँ उसको
ख़ुद के लिए नहीं
आने वाली नस्लों के लिए
खंडहर के रूप में
रहता है वह खंडहर
कम, अधिक , घटते - बढ़ते क्रम से
वह निरंतर रहती है
जीता रहता हूँ मैं
उसके लिए नहीं
आने वाली नस्लों के लिए
एक पूर्वज के रूप में ........ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें