न जाने क्यों मन मेरा
रहता है उदास हर तरह
चाहता हूँ वह खुश रहे
समझे न समझे पर
छोड़े न कुछ अनकहे
आता नहीं समझ
आखिर क्या है वजह
रहता है उदास हर तरंह
तोड़ता रहा
नैतिक वर्जनाओं को
बंधता रहा नैतिक बंदिशों में
अनैतिकता के डर से
शंकाओं के भय से
भागता रहा मन
परम्पराओं के कहर से
फिर भी रीतियों से उलझा मन मेरा
रहता है उदास हर तरंह ........... ।
1 टिप्पणी:
Nice to see you back to blog with a new outlook. Tell me first what r u doing now, and where r u?
About poem, It is very good touching creation of you as usual. Really, it is difficult to understand the state of "Maan".
Don't think about the worries, happiness is also lie within, keep hold over it.
And most important keep writing, it is the biggest joy for you.
Very nice poem!
एक टिप्पणी भेजें