अगर कहीं कुछ हो जाता है
गजब की चिंता होती है मन में
हलचल सी उठ पड़ती है
एक मार्ग से हटते हटते
आँखें भी रो पड़ती हैं
पर धैर्य खो देता है तन
मन शांत नहीं रह पता है
अगर कहीं कुछ हो जाता है
लाखों करोरों भावनाएं
लेकर आसमा में चक्कर लगाते हैं
एक बार अंतरिक्ष पहुंचकर
धरती वापस आते हैं
मुख्य बिन्दु पर चलते चलते
बुद्धि ही खो जाता है
अगर कहीं कुछ हो जाता है
रहता एक कहीं अगर तो
चार उसे मैं बनता हूँ
अपनी झूठी खबरें देकर
सबको खुश कर जाता हूँ
पर मजबूरी हो चली यहाँ पर
असत नहीं छिप पता है
अगर कहीं कुछ हो जाता है
किसी हादसे में कहीं से
आलसी अगर आ जाता है
ch च करते करते वहाँ
ख़ुद घायल हो जाता है
अन्ताहल में आकर सबको उस पर रोना पड़ता है
अगर कहीं कुछ हो जाता है
कुछ अच्छे कुछ बुरे जुटते
रहते उस शोकापन में अपनी बीती बातों को
कह जाते एक घतानापन में
वो विचरते देते सुख हम पर
दुःख ही उनको मिलता है
अगर कहीं कुछ हो जाता है
कुछ सहकारी कुछ ग्रामीनी
आ जाते दो जन के गम में
कुछ घूसखोरी कुछ खिश्निपोरी
कर जाते उनके अंधेपन में
चिंता मुझको इस पर होता है
जल्द मानव घबडाटा है
अगर कहीं कुछ हो जाता है
अपनें विगत गत जीवन को वो
खुश्खोरों को बताते हैं
स्थ घूसखोरी के कारन
एक को चार बनाते हैं
सब बातों को छोड़ जवान दिल
इनकी बातों में उलझता है
अगर कहीं कुछ हो जाता है ................ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें