ये हवा जाके उनसे कह देना
हम याद बराबर करते हैं
वो चाहे जितना दूर रहे
पर मेरे दिल में रहते हैं
याद हमारी उनको भी
दिन रात सताया करती है
सब जान के वो अनजान बने
दिल दर्द शिकायत सहते हैं
हम आज भी पहले जैसे हैं
जिस हाल में थे कुछ वैसे हैं
पर वो हंस कर कह देते है
हम कुछ कहनें से डरते हैं
कुछ ऐसा संदेसा भी कहेना
कुछ उनकी भी तुम सुन लेना
पर चुप रहेना बुत बनकर तूं
हम जैसे गुमसुम रहते हैं
अरविंद सो आनन दिखता है
फूलों की गली में घर उनका
कुछ और पता हम भूल गए
पर गुल की गुलशन में रहते हैं
ये हवा जाके उनसे कह देना
हम याद बराबर करते हैं
वो चाहे जितना दूर रहें
पर मेरे दिल में रहते हैं ............... ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें