जब से वो मेरे दुनिया में आयी
सूर्य चन्दा से लगनें लगा है
उजड़ी थी जो कभी मेरी महेफिल
आज तारों सा सजानें लगा है
रोते थे हम कभी यूँ अकेले
अपनें दुखादों का दमन पकडके
आज रहती है साथ वो मेरे
दोस्ती की कसम एक ले के
दी कसम हमको भी दोस्ती की
आज उसको दिल ढोनें लगा है ।
मिलती वो मुझको सपनों में हंसकर
यूँ हकीकत में फूलों से खिलकर
करता हूँ याद उसको मैं हरपल
लाख मुशिबतों से भी घिरकर
मेरी भी याद रखती वो होगी
तह- ऐ - दिल से ये लगनें लगा है ................. ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें