मंगलवार, 13 मार्च 2012

कोटि कोटि धन्यवाद् उस आयोग रुपी मानव को

मुबारक , शुभकामनाएं

तरुण , वृद्ध , जवानों को

सफल किए अभियान चुनावी

उन मेहमान जान अनजानों को

साफ रखा सब स्वच्छ

दूर किए जो दानव को

कोटि कोटि धन्यवाद् उस

आयोग रुपी मानव को

समझ बूझ दृढ सत्य संकल्पित

शिष्ट क्लिष्ट प्रण पूर्ण समर्पित

लोभ मोह लालच कर खंडित

भ्रष्ट नष्ट जो अवनीति अवलंबित

डर , भय , साम्य संग नीति परिवर्तित

कर मार्ग अनुसरण ह्रदय से अर्पित

सलाम उन नीति नियंताओं और

संघर्षशील जवानों को , जो

नहीं फटकने दिया उपद्रवी , उन

सत्य सहज अरमानों को ......... .    
   

कोई टिप्पणी नहीं: