स्वच्छ सुसज्जित सुनायनों वाली
आएगी मेरी घरवाली
मुख पर तनिक भी बात ना होगी
चमकेगी होठों पर लाली
थोडी सी वो गोरी होगी
हल्की ही सी सावली
पतली सी सारी पहनकर
कर देगी सबको बावली
उसकी भोली सी सूरत पर
हो जाऊंगा मैं कुर्बान
चाहे चर लात रोज ही मारे
जोहूँगा मैं उसकी मुस्कान
नाकों में नथुनी होगी
और कानों में लतकेगी बाली
सासु जी को हर समय तोदेगी
और श्वसुर को देगी गाली
कहते कविराज वो मायावी होगी
होगी चर घूँसा खानें वाली
अवगुण तो उसके पैरों तल होगी
ऐसी आयेगी मेरी घरवाली
ऐसी आएगी मेरी घरवाली .......... ।
4 टिप्पणियां:
भगवान आपकी मनोकामना पूर्ण करें !
भगवान आपकी कामना पूरी करे ।
और अपनी पसंद की घरवाली मिलने के बाद हम सबसे जरुर मिल वाइयेगा।
भगवान आपकी मनोकामना पूर्ण करें ,पर थोडा जल्दी करो,ओर शादी के २ साल बाद हम सब कॊ पार्टी जरुर देना.
एक टिप्पणी भेजें